
जालंधर ब्रीज: नगर निगम कपूरथला कमिशनर अनुपम केलर और एसडीएम लाल विश्वास बैंस ने आज नगर निगम कपूरथला के सफाई कर्मियों को 900 सैनीटाइज़र प्रदान किए। इसके अलावा हार्पिक वर्ल्ड टॉयलेट कॉलेज एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से निगम के सफाई कर्मियों को श्रमिकों की स्वास्थ्य देखभाल, कार्यस्थलों पर सुरक्षा, ठोस कचरा प्रबंधन आदि के बारे में जागरूक करेगा ।

101 कार्यकर्ताओं को सेनेटाइजर के इलावा मिशन वाटर की पुस्तिका भी प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्रीन टच फाउंडेशन के डायरैक्टर वीरेंद्र जाखड़ ने कहा कि उनके संगठन ने अब तक 18,000 श्रमिकों को प्रशिक्षित किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य श्रमिकों की क्षमता के कुशल उपयोग और उनकी स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान देना है। इसके इलावा पहल संस्था के राज्य प्रबंधक राशिद अंसारी ने भी अपने विचार सांझा किए।

More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ