
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच धेर्या दत्ता के आल राउंड प्रदर्शन [ 82 रन और 2/12 ] लक्ष्य शर्मा 50 रन सागर चमोली 40 देवांश बिष्ट 3/45 के शानदार खेल की बदौलत एमआरवी अकादमी द्वारका ने एमआरवी स्कूल द्वारका में खेले जा रहे पहले संजय डोबल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बाल भवन अकादमी द्वारका को 73 रन से हराकर ख़िताब जीता पराजित टीम की और से वैदिक नागवंशी 86 हेमंग पराशर 34 ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया टूर्नामेंट का पुरष्कार वितरण एक्स अंतरास्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी विजय दहिया और परविंदर अवाना ने किया इस मोके पे DDCA के ट्रेजरार पवन गुलाटी और विकास कत्याल, एमआरवी स्कूल द्वारका की प्रिंसिपल भावना बब्बर, और बॉबी ढौंडियाल और मनविंदर विस्ला जी मौजूद थे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आर्यन भारद्वाज, बेस्ट बॉलर सौरव राजभर सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर देवांस बिष्ट,को दिया गया एमआरवी अकादमी द्वारका = 35 ओवर में 5 विकेट पर 296। धेरिया दत्ता 82 लक्ष्य शर्मा 50 सागर चमोली 40 सिवांस बाम 2/22 बाल भवन द्वारका = 32 ओवर में 223 ऑल आउट वैदिक नागवंशी 86 हेमंग पराशर 34 देवांश बिष्ट 3/45
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना