August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सांसद रिंकू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्म दिवस पर आयोजित कैंप में किया रक्तदान

Share news

जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्म दिवस पर स्थानीय बिरसा विहार में एक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने खून दान किया। खून दान के महत्व पर बोलते हुए रिंकू ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं क्योंकि यह जिंदगी व मौत से जूझ रहे मरीजों की कीमती जानें बचा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अत्यंत खुशी है कि उन्हें मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित इस खूनदान कैंप में शिरकत करने का मौका मिला।

सांसद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को फिर से तरक्की की राह पर अग्रसर करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं और उनकी सूझबूझ, निष्ठा व कर्मठता किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम हमेशा ही पंजाब और पंजाबियों के लिए सोचते हैं और दिन-रात राज्य की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। रिंकू ने कहा कि पंजाब को इससे बेहतर सीएम पहले कभी नहीं मिला और पंजाबियों के सहयोग से वह लगातार राज्य की उन्नति के लिए नई इबारतें लिख रहे हैं।


Share news