
जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री भगवंत मान के जन्म दिवस पर स्थानीय बिरसा विहार में एक रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिसमें जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने खून दान किया। खून दान के महत्व पर बोलते हुए रिंकू ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा दान नहीं क्योंकि यह जिंदगी व मौत से जूझ रहे मरीजों की कीमती जानें बचा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अत्यंत खुशी है कि उन्हें मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित इस खूनदान कैंप में शिरकत करने का मौका मिला।
सांसद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब को फिर से तरक्की की राह पर अग्रसर करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं और उनकी सूझबूझ, निष्ठा व कर्मठता किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम हमेशा ही पंजाब और पंजाबियों के लिए सोचते हैं और दिन-रात राज्य की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। रिंकू ने कहा कि पंजाब को इससे बेहतर सीएम पहले कभी नहीं मिला और पंजाबियों के सहयोग से वह लगातार राज्य की उन्नति के लिए नई इबारतें लिख रहे हैं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी