
जालंधर ब्रीज: जिला स्वीप नोडल अधिकारी अंकुर शर्मा ने आज जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के स्वीप नोडल अधिकारियों से बैठक करते हुए उन्हें राष्ट्रीय वोटर दिवस को
समर्पित ‘पंजाब इलेक्शन क्विज-2025’ में सक्रिय रुप से भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थियों को जागरुक किया जाए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपील करते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन के साथ वैध दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। बिना वैध दस्तावेजों के रजिस्ट्रेशन अस्वीकार कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ) पंजाब की ओर से ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ को समर्पित ‘पंजाब इलेक्शन क्विज-2025’ आयोजित करवाई जा रही है।
अंकुर शर्मा ने बताया कि ‘पंजाब इलेक्शन क्विज-2025’ के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 2025 तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन चुनाव क्विज प्रतियोगिता 19 जनवरी 2025 को तथा राज्य स्तरीय ऑफलाइन प्रतियोगिता 24 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले पढ़ाव में, विजेताओं की पहचान ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत जिला स्तर पर की जाएगी और अंतिम ऑफ़लाइन प्रतियोगिता 24 जनवरी, 2025 को लुधियाना में 23 जिलों के विजेताओं के बीच आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब इलेक्शन क्विज-2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://punjab.indiastatquiz.com/ पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं स्कूल/कॉलेज द्वारा जारी पहचान पत्र जमा किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि विजेताओं को मोबाइल, लैपटाप सहित कई आकर्षक पुरस्कार सी.ई.ओ. पंजाब की ओर से दिए जाएंगे। इस अवसर पर चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, हरप्रीत कौर, लखबीर सिंह, मेघा मेहता भी मौजूद थे।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ