August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

6 विकेट झटकने वाले मोहम्मद सिराज ने प्लेयर ऑफ द मैच को ग्राउंड स्टाफ को किया समर्पित

Share news

फोटो बीसीसीआई

जालंधर ब्रीज:भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने श्रीलंका के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज कर गर्दा उड़ा दिया है। इस दौरान मैच खत्म होने के बाद जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के लिए मिली राशि को श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को समर्पित कर दिया। बता दें कि, इस इनाम में उन्हें 4 लाख 15 हजार रुपये मिले थे। 

बता दें कि, सिराज ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर सात ओवर के स्पेल में एक के बाद एक 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने श्रीलंकाई पारी के अपने दूसरे ही ओवर में श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करना शुरू कर दिया था। उन्होंने एक ओवर में चार विकेट झटक कर इतिहास रच दिया। 

मैच के बाद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। लेकिन उन्होंने इस अवार्ड को कोलंबो स्टाफ को समर्पित करके नई मिसाल बनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि, टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो सका है तो बस स्टाफ के कारण, इसलिए मैं इसे उन्हें समर्पित करता हूं। 

बता दें कि श्रीलंका महज 50 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। भारत की इस बेहतरीन जीत में सिराज की मुख्य भूमिका रही। वहीं इस कामयाबी के बाद उन्होंने कहा कि, जिनता नसीम में होता है वही मिलता है। आज मेरा नसीब था। पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में भी मैंने ऐसा प्रदर्शन किया था। मैंने शुरू में ही चार विकेट झटके थे लेकिन पांचवां विकेट नहीं ले पाया था। उन्होंने आगे कहा कि, आज मैंने कुछ खास प्रयास नहीं किए। मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा गेंद को स्विंग कराने पर ध्यान देता हूं। लेकिन पिछले मैचों में मुझे बहुत ज्यादा स्विंग नहीं मिली। 


Share news

You may have missed