
जालंधर ब्रीज: पंजाब के अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणियों से सम्बन्धित कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने पंजाब के एस.सी. विद्यार्थियों के लिए डॉ. बी.आर. अम्बेडकर एस.सी. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम शुरू करने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया है।
आज पंजाब विधानसभा में एक विशेष मीटिंग के दौरान कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने कहा कि इस स्कीम के साथ जरूरतमंद और गऱीब परिवारों के बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने इस लोक हितैषी फ़ैसले के लिए कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए इसको राज्य के गऱीब परिवारों के लिए एक वरदान बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एस.सी. स्कॉलरशिप स्कीम को चालू रखने से अपने हाथ पीछे खींचकर हज़ारों विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में डाल दिया था।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से अपने स्तर पर शुरू की गई इस नयी स्कीम से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को सरकारी और प्राईवेट संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की निजी वचनबद्धता बारे बताते हुए मंत्रियों और विधायकों ने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत आय के मापदण्डों को 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 4 लाख रुपए करने से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस स्कीम में शामिल करने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अकादमिक सैशन 2020-21 से शुरू होने वाली यह योजना पंजाब के निवासी अनुसूचित जाति से सम्बन्धित विद्यार्थियों के लिए लागू होगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत, अरुणा चौधरी, चरनजीत सिंह चन्नी, रजि़या सुलताना के अलावा डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी, विधायक राज कुमार वेरका, सत्कार कौर, बलविन्दर सिंह लाडी, बलविन्दर सिंह धालीवाल, राज कुमार चब्बेवाल, हरजोत कमल, सुरिन्दर सिंह, दविन्दर सिंह घुबाया, नत्थू राम, प्रीतम सिंह कोटभाई, कुलदीप सिंह वैद्य, तरसेम सिंह डी.सी., सुशील कुमार रिंकू और निर्मल सिंह शुतराना आदि उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी