August 31, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेहर चंद पॉलिटेक्निक को मिलेगा नेशनल अवार्ड

Share news

जालंधर ब्रीज: मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर को ओवरऑल अकादमिक, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, रिसर्च, प्लेसमेंट और अन्य क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियों के लिए केंद्रीय स्वायत्त संस्था नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर ट्रेनिंग एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (जिसे “निट्टर” भी कहा जाता है) की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि पहले निट्टर की ओर से केवल उत्तर भारत क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में से ही बेस्ट पॉलिटेक्निक चुना जाता था, लेकिन वर्ष 2023-24 से इस संस्था ने राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड देने का निर्णय लिया है।

डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि 2024-25 के लिए भारत के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में से नेशनल लेवल पर बेस्ट पॉलिटेक्निक का खिताब हासिल करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह अवार्ड 7 सितंबर को चंडीगढ़ स्थित निट्टर के ऑडिटोरियम हॉल में उसके स्थापना दिवस पर प्रदान किया जाएगा।

इस उपलब्धि के लिए तकनीकी शिक्षा पंजाब के निदेशक मोनिष कुमार (IAS) ने डॉ. जगरूप सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पंजाब और कॉलेज दोनों के लिए गर्व की बात है।

डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के उप-प्रधान जस्टिस एन.के. सूद, उप-प्रधान जस्टिस प्रीतम पाल, सचिव अरविंद घई, सचिव अजय गोस्वामी और निदेशक उच्च शिक्षा डी.ए.वी. मैनेजमेंट शिवरमन गौड़ (पूर्व IAS) ने भी प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह और स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि नेशनल अवार्ड मिलने के बाद स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ जश्न मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज को पाँच बार निट्टर द्वारा उत्तर भारत क्षेत्र का अवार्ड मिल चुका है और इस बार 7 सितंबर को नेशनल अवार्ड मिलने जा रहा है, जो कि पंजाब में पहली बार किसी पॉलिटेक्निक कॉलेज को मिलेगा।


Share news