August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने इंटर-पॉलिटेक्निक टेक-फेस्ट में जीते 8 अवॉर्ड और नकद इनाम

Share news

जालंधर ब्रीज: प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह जी के नेतृत्व में मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरकारी बहु-तकनीकी कॉलेज (लड़कियाँ), अमृतसर में आयोजित पीटीआईएस राज्य स्तरीय टेक-फेस्ट 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए आठ पुरस्कार जीते। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ विक्रमजीत सिंह (लेक्चरर, इलेक्ट्रिकल), रोहित कुमार (लेक्चरर, मैकेनिकल), मैडम प्रीत कंवल (लेक्चरर, ई.सी.ई.) और नवम (लेक्चरर, सीएसई) शामिल थे।

इस इवेंट में दो श्रेणियाँ थीं: प्रोजेक्ट डिस्प्ले और पीपीटी (पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन)। पीपीटी श्रेणी में ईसीई विभाग के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹5000, कंप्यूटर हार्डवेयर विभाग के विद्यार्थियों ने भी प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹5000 का नकद इनाम जीता। फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ₹3000 और मैकेनिकल विभाग के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ₹2000 का पुरस्कार प्राप्त किया।

इसी तरह, प्रोजेक्ट डिस्प्ले में ईसीई विभाग के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹5000, मैकेनिकल विभाग के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ₹2000 का इनाम जीता। इसके अतिरिक्त, अप्लाइड साइंस विभाग ने प्रोजेक्ट डिस्प्ले में प्रथम स्थान और पीपीटी में तृतीय स्थान हासिल किया, हालांकि यह मुकाबला नकद इनाम श्रेणी में शामिल नहीं था।

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में राज्यभर के 40 विभिन्न बहु-तकनीकी कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुल 8 पुरस्कार जीतकर ₹22,000 का नकद इनाम प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। हालांकि इस बार किसी भी कॉलेज को ओवरऑल ट्रॉफी नहीं दी गई, लेकिन मेहर चंद पॉलिटेक्निक ने यह ट्रॉफी अब तक कुल 9 बार जीती है।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह जी ने डॉ. राजीव भाटिया (मुख्य स्टूडेंट चैप्टर), सभी विभाग प्रमुखों, टीचर इंचार्जों और सभी विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।


Share news