August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने पंजाब में 47 स्थानों पर मारी बाज़ी

Share news

जालंधर ब्रीज: जून 2024 में पंजाब स्टेट टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा में मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पूरे पंजाब में विभिन्न कोर्सों के पहले 47 मेरिट स्थानों पर कब्जा जमाते हुए कॉलेज का परचम लहराया।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने इनमें से 5 पहले स्थान, 1 दूसरा स्थान और 2 तीसरे स्थान प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल विभाग के रणयोद्ध सिंह (चौथे सेमेस्टर) और अनमोलजीत सिंह (छठे सेमेस्टर), इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के शिवम मिश्रा (छठे सेमेस्टर), कंप्यूटर विभाग के हिमांशु पदम (छठे सेमेस्टर) और फार्मेसी विभाग की वंशिका (दूसरे वर्ष) ने पंजाब भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

इसके अलावा 39 अन्य विद्यार्थियों ने चौथे से लेकर बीसवें रैंक तक विभिन्न मेरिट पोजीशन हासिल कीं। पहले पाँच स्थानों में कुल 16 विद्यार्थी शामिल रहे। इससे पहले दिसंबर 2023 की परीक्षाओं में भी कॉलेज ने कुल 44 स्थान हासिल किए थे। इस तरह कुल मिलाकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने 91 मेरिट स्थानों पर बाज़ी मारी है।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके माता-पिता को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की अथक मेहनत और कॉलेज के मेहनती व अनुभवी स्टाफ को जाता है।

इस अवसर पर डॉ. संजय बासल, डॉ. राजीव भाटिया, कश्मीर कुमार, प्रिंस मदान, मैडम ऋचा अरोड़ा, सुधांशु नागपाल, संदीप कुमार, कपिल ओहरी, साहिल, अमित खन्ना, नवम, मैडम गीता और मैडम देविका उपस्थित रहे।


Share news