
वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करे 👆
जालंधर ब्रीज:(रवि) नगर निगम कमिश्नर जालंधर द्वारा स्वच्छता अभियान के लिए आज सुबह साइकल रैली श्री गुरु रविदास चौंक से निकाली गई । नगर निगम कमिश्नर कर्नेश शर्मा ने बताया की इस रैली का मुख्य मकसद जालंधर शहर के लोगो को अपनी सेहत के बारे में और शहर को साफ़ सुथरा रखने के लिए जागरूक करना है ताकि अधिक से अधिक लोग इस स्वच्छता अभियान मुहिम में हमारा साथ दे और शहर को स्वच्छ बनाया जा सके।

इस मौके पर जालंधर ब्रीज अखबार के मुख्य संपादक अतुल शर्मा, जालंधर नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर अमित सरीन, ज्वाइंट कमिश्नर हरचरन सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर मैडम रंधावा , डॉ श्री कृष्ण, सफाई मज़दूर यूनियन के प्रधान चंदन ग्रेवाल, बंटू सभरवाल, निगरान इंजीनियर सतिंदर कुमार ,डॉ राज कमल, बलराज ठाकुर चेयरमैन हेल्थ, अशोक भील ,रिंपी कल्याण और अन्य नगर निगम अधिकारी और मुलाज़िम मौजूद थे ।

जॉइंट कमिश्नर हरचरण सिंह साइकिल चलाते हुए
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ