August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मेयर वनीत धीर द्वारा मांगे मानने के आशवसन के बाद निगम की कर्मचारी तालमेल कमेटी ने खत्म किया संघर्ष

Share news

जालंधर ब्रीज: नगर निगम की कर्मचारी तालमेल कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व में निगम प्रशासन विरुद्ध संघर्ष शुरू करने से पहले नए मेयर बने वनीत धीर ने उन्हें बातचीत के लिए बुला लिया।

अग्निहोत्री ने बताया की निगम कमिशनर को कई ज्ञापन और नोटिस देने के बाद भी कोई कार्यवही नहीं की गई और न ही कोई मांग मानी गई। मेयर विनीत धीर ने आशवसन दिया कि लोकल स्तर की मांगे एक सप्ताह में मान ली जाएंगी और बाकियों बारे मुख्यमंत्री या लोकल बाडीज मंत्री से बात की जाएगी। आशवसन मिलने की बाद तालमेल कमेटी ने संघर्ष खत्म करने की घोषणा की।

इस अवसर पर सोमनाथ मेहतपुरी, विनोद गिल, प्रदीप कुमार वाल्मीकि, हरमेश बॉबी, बिशन दास सहोता, अशवनी भगत, योगेश भी मौजूद रहे जिन्होंने मेयर वनीत धीर का स्वागत किया।

कमेटी की मांग है कि सभी कर्मचारियों का सविर्स रिकॉर्ड कंप्यूटराइज्ड किया जाए, वरिष्ठता के आधार पर दर्जा तीन और दर्जा चार कर्मचारियों को पदोन्ति दी जाए और सुपरवाइजर बनाए जाएं। सर्विस रूल्स लागू किए जाएं सर्विस प्रीवाइडर के माध्यम में रखे गए फीटर कुली डाटा एंट्री ऑपरेटर ड्राइवर इत्यादि पक्के किये जाएं , कृष्ण लाल ड्राइवर को पक्की आसामी पर रेगुलर किया जाए।

2016 के बाद रिटायर हुए कर्मचारी को ग्रेच्युटी के लाभ एक ही फार्मूला के तहत दिए जाएं, पुरानी पेंशन बहाल कि जाए, दर्जा तीन और चार कर्मचारियों की पक्की भर्ती कि जाए, जैसे अन्य निगमों में सफाई कर्मचारी और सीवरमैन सीधी भर्ती या डी.सी रेट पर लगे हैं वैसी भर्ती जालंधर निगम में भी कि जाए।


Share news