August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने चमौकर साहिब की पवित्र धरती पर धर्म परिवर्तन का बड़ा समागम आयोजित होने पर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को घेरा

Share news

जालंधर ब्रीज: भाजपा के सिक्ख नेता मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने चमकौर साहब की पवित्र धरती पर इसाई मिशनरियों की तरफ से धर्म परिवर्तन प्रोग्राम आयोजित होने पर पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है और कहा है कि शहीदें की धरती जहां गुरू गोबिन्द सिंह के बड़े साहिबजादों ने धर्म परिवर्तन से इन्कार करते शहादतें दीं, वहां ऐसे प्रोग्राम होने बहुत शर्मनाक है और यह इस कर के हो रहे हैं क्योंकि वोटों की खातिर भगवंत मान और अरविन्द केजरीवाल चुप हैं।  

यहां जारी किये एक बयान में मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने कहा कि यह हैरानी वाली बात है कि रमन हंस नाम के एक फ्रॉड मिशनरी ने चमौकर साहिब की पवित्र धरती पर यह प्रोग्राम आयोजित किया जिस में कुछ सिक्ख पगड़ी सजा कर शामिल हुए और इस तरीके व्यवहार कर रहे थे कि उन्होंने में ईसा मसीह आ गए और वह इसाई बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान ऐसे प्रोग्रामों प्रति चुप धारी बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि भगवंत मान और अरविन्द केजरीवाल ऐसे प्रोग्रामों की आज्ञा दे कर पाप कमा रहे हैं क्योंकि धर्म परिवर्तन एक पाप है। उन्होंने भगवंत मान और अरविन्द केजरीवाल को कहा कि वह वोटों की खातिर इतनी नीचे न गिरेे क्योंकि पंजाब सिक्खी का धुरी है और ऐसे प्रोग्राम उनकी सरकार में होना बड़ा गुनाह है। उन्होंने शिरोमणी कमेटी और अकाली दल की तरफ से भी 16 दिसंबर को हुए इस प्रोग्राम पर चूपी की निंदा  की।


Share news

You may have missed