
जालंधर ब्रीज: सर्वसिज दिल्ली और मणिपुर के पूर्व कोच मनीष झा को लगातार तीसरी बार उत्तराखंड सीनियर मेंस टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी वर्ष 2022 =2023 के लिए सोपी गई है ज्ञानत रहे की क्रिकेट असोसिअशन ऑफ़ उत्तराखंड की टीम ने पिछले दो वर्षो में लगातार दो बार देश की दो सम्मानित प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में नोक आउट स्टेज में जाने का गौरव प्राप्त किया है जिसका बहुत कुछ श्र्ये हेड कोच मनीष झा को जाता है जो अपनी कड़ी कार्यशैली और कुशल क्रिकेट रणनीति की रूप में जाने जाते है उत्तराखंड क्रिकेट लगातार क्रिकेट की उचाइयो को इतने काम समय में पाकर और भी ज्यादा मेहनत करने और जिम्मेदारी लेने की लिए तैयार होगी उत्तराखंड क्रिकेट की सफलता के पीछे निश्चित तोर पर उत्तराखंड के प्रेसडेंट , सेक्रेटरी , और अन्य क्रिकेट से जुड़े लोगो की अछि सोच और समर्थन होगी ।
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना