
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच मंगल महौर द्वारा शानदार शतक [143 रन सिर्फ 67 गेंद 18/4 9/6] अर्णव बाल्यान 44 ईशान 41 नाबाद विक्की सूद 3/32 की मदद से ज्ञानती & फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने रवि ब्रदर क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गाजियाबाद में खेले जा रहे छठवें अखिल भारतीय बी.आर. शर्मा चैंपियन क्रिकेट टूर्नामेंट में चार अंक अर्जित किये पराजित टीम की और से रवि ब्रदर क्रिकेट क्लब के कप्तान आयुष दोसेजा ने शानदार शतक 102 रन प्रताप सिंह 68 सम्यक जैन 42 आदित्य सिंह 2/41 का खेल शानदार रहा मैन ऑफ़ द मैच मंगल महरौर को टी वी स्टार पुनीत शर्मा जी ने दिया आयुष दोसेजा द्वारा हारी हुई साइड हिट सेंचुरी [102 रन सिर्फ 62 गेंद 12/4 1/6] रवि ब्रदर्स क्लब ==277 40 ओवर में 6 विकेट आयुष दोसेजा 102 प्रताप सिंह 68 सम्यक जैन 42 विक्की सूद 3/32 ज्ञानती एंड फ्रेंड्स क्लब == 278 37 ओवर में 5 विकेट मंगल महौर 143 अर्नव बाल्यान 44 ईशान 41 नाबाद आदित्य सिंह 2/41
============================================ =====================
जूनियर प्रीमियर लीग क्रिकेट कप में अर्णव शर्मा की चमके
मैन ऑफ द मैच अर्णव शर्मा की शानदार बल्लेबाजी विवान पटेल 33 नाबाद सानिध्य 3/20 समय्यु विज 2/23 के शानदार खेल की बदोलत पुश गोलिय ने पुश कैप्टेन अमरिकन्स को 29 रन से हराकर ट्यूलिप वायलेट ग्राउंड गुड़गांव में खेले जा रहे जूनियर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में चार अंक हासिल करे पराजित टीम की और से . हितांश शाह 26 सोहम सेन 23 नाबाद अमोघ सचदेवा 2/24 का खेल शानदार रहा
पुश गोलियत = 178 25 ओवर में 3 विकेट। अर्णव शर्मा 56 नाबाद विवान पटेल 33 नाबाद अमोघ सचदेवा 2/24 पुश कैप्टेन अमरिकन्स == 149 25 ओवर में 9 विकेट। हितांश शाह 26 सोहम सेन 23 नाबाद सानिध्य 3/20 समय्यु विज 2/23
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना