May 1, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

मलविंदर कंग का रवनीत बिट्टू पर पलटवार, पूछा – आपको हरियाणा को पानी देने की इतनी चिंता क्यों हो रही है?

Share news

जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और सांसद मलविंदर सिंह कंग ने पानी के मुद्दे पर भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू पर पलटवार किया है। कंग ने सवाल किया कि बिट्टू स्पष्ट करें कि वह पंजाब की तरफ हैं या हरियाणा के और अगर पंजाब की तरफ हैं तो उन्हें हरियाणा को पानी देने की इतनी चिंता क्यों हो रही है? 

कंग ने सवाल उठाते हुए कहा कि कल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के पानी पर राज्य के अधिकार की बात की तो रवनीत बिट्टू इससे मिर्ची क्यों लग रही है? अगर उन्हें नसीहत देनी है तो हरियाणा के मुख्यमंत्री को नसीहत दें कि अपने पानी का सही ढंग से इस्तेमाल करें क्योंकि जितना पानी हरियाणा का बनता था वह मिल चुका है। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में तो खुद पानी की कमी है तो हम हरियाणा को पानी कहां से देंगे!
फिर भी अगर आपको हरियाणा के लोगों की इतनी चिंता है तो उन्हें सिंचाई के बजाय पीने का पानी दे दीजिए। अगर आप इससे ज्यादा पानी देना चाहते हैं तो जो पाकिस्तान का पानी रोका गया है उसे प्रधानमंत्री मोदी को बोलकर हरियाणा को दिलवा दीजिए। 

कंग ने कहा कि बिट्टू को मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल करने के बजाय अपने केन्द्रीय नेतृत्व और पीएम मोदी से सवाल करना चाहिए कि केन्द्र सरकार बीबीएमबी की नुमाइंदगी में पंजाब का अधिकार कमजोर करने की लगातार साजिश क्यों कर रही है?

कंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल रवनीत बिट्टू पंजाब के लोगों की कोई चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है। वह सिर्फ अपना मंत्री पद बचाने के लिए पंजाब के हकों के खिलाफ बोलते हैं चाहे केंद्र जितनी मर्जी पंजाब को कमजोर करने की कोशिश करे या राज्य के अधिकारों पर डाका मारे। उन्हें इन सब चीजों की कोई चिंता नहीं है। वह अपने हाईकमान को खुश करने में लगे रहते हैं।

लेकिन बिट्टू को मैं बताना चाहता हूं कि जब तक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार रहेगी और भगवंत मान मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक हम पंजाब के हकों के लिए लड़ेंगे और जो भी पंजाब के खिलाफ काम करेगा हम डटकर उसका मुकाबला करेंगे।


Share news

You may have missed