
जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और सांसद मलविंदर सिंह कंग ने पानी के मुद्दे पर भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू पर पलटवार किया है। कंग ने सवाल किया कि बिट्टू स्पष्ट करें कि वह पंजाब की तरफ हैं या हरियाणा के और अगर पंजाब की तरफ हैं तो उन्हें हरियाणा को पानी देने की इतनी चिंता क्यों हो रही है?
कंग ने सवाल उठाते हुए कहा कि कल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के पानी पर राज्य के अधिकार की बात की तो रवनीत बिट्टू इससे मिर्ची क्यों लग रही है? अगर उन्हें नसीहत देनी है तो हरियाणा के मुख्यमंत्री को नसीहत दें कि अपने पानी का सही ढंग से इस्तेमाल करें क्योंकि जितना पानी हरियाणा का बनता था वह मिल चुका है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में तो खुद पानी की कमी है तो हम हरियाणा को पानी कहां से देंगे!
फिर भी अगर आपको हरियाणा के लोगों की इतनी चिंता है तो उन्हें सिंचाई के बजाय पीने का पानी दे दीजिए। अगर आप इससे ज्यादा पानी देना चाहते हैं तो जो पाकिस्तान का पानी रोका गया है उसे प्रधानमंत्री मोदी को बोलकर हरियाणा को दिलवा दीजिए।
कंग ने कहा कि बिट्टू को मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल करने के बजाय अपने केन्द्रीय नेतृत्व और पीएम मोदी से सवाल करना चाहिए कि केन्द्र सरकार बीबीएमबी की नुमाइंदगी में पंजाब का अधिकार कमजोर करने की लगातार साजिश क्यों कर रही है?
कंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल रवनीत बिट्टू पंजाब के लोगों की कोई चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है। वह सिर्फ अपना मंत्री पद बचाने के लिए पंजाब के हकों के खिलाफ बोलते हैं चाहे केंद्र जितनी मर्जी पंजाब को कमजोर करने की कोशिश करे या राज्य के अधिकारों पर डाका मारे। उन्हें इन सब चीजों की कोई चिंता नहीं है। वह अपने हाईकमान को खुश करने में लगे रहते हैं।
लेकिन बिट्टू को मैं बताना चाहता हूं कि जब तक पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार रहेगी और भगवंत मान मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक हम पंजाब के हकों के लिए लड़ेंगे और जो भी पंजाब के खिलाफ काम करेगा हम डटकर उसका मुकाबला करेंगे।
More Stories
एक लाख रुपए की रिश्वत लेता पनसप का जनरल मैनेजर विजिलेंस ब्यूरों द्वारा रंगे हाथों काबू,सरकारी गाड़ी भी जब्त की गई
लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस का संगठित अपराध के खिलाफ अभियान,लांडा गैंग का कुख्यात सदस्य भीषण गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल
स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने सुबह-सुबह जालंधर का किया अचानक दौरा, शहर के सफाई प्रबंधों का लिया जायजा