
जालंधर ब्रीज: मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर में 30 अप्रैल को विद्यार्थियों द्वारा महात्मा हंसराज तकनीकी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी कला और ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए स्वयं द्वारा बनाए गए मॉडलों और प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन इंजीनियर राकेश गर्ग (पी.सी.एस), एडिशनल कमिश्नर, नगर निगम जालंधर द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह और विभिन्न विभागों के प्रमुखों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।

प्रदर्शनी में लगभग 100 वर्किंग और स्टैटिक मॉडल प्रस्तुत किए गए, जिन्हें काफी सराहा गया। इनमें वे मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्होंने साइंस सिटी टेक फेस्ट और अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किए थे।
इंजीनियर राकेश गर्ग ने कहा कि वे उच्च गुणवत्ता के मॉडल्स की प्रदर्शनी देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए हैं। उन्हें गर्व है कि एक पॉलिटेक्निक संस्थान में भी उच्चस्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के समान कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह और पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है। एक इंजीनियर होने के नाते वे भली-भांति जानते हैं कि इन प्रोजेक्ट्स को तैयार करने में कितनी मेहनत और लगन लगती है।
इस प्रदर्शनी को देखने के लिए सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थी एवं स्टाफ भी पहुंचे। मुख्य अतिथि को प्रिंसिपल और विभागाध्यक्षों द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस टेक्नो फेयर को 1000 से भी अधिक विद्यार्थियों ने देखा। इस अवसर पर डॉ. राजीव भाटिया (एडवाइज़र स्टूडेंट चैप्टर), कश्मीर कुमार, मैडम ऋचा अरोड़ा, प्रिंस मदान, सरदार तरलोक सिंह और सुधांशु नागपाल भी उपस्थित रहे।
प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने जानकारी दी कि इस प्रदर्शनी में चयनित प्रोजेक्ट्स को इंटर-पॉलिटेक्निक टेक फेस्ट में भेजा जाएगा।
More Stories
रणजीत गिल के भाजपा में शामिल होते ही उनके आवास पर विजिलेंस की रेड, लीगल सेल संयोजक एन के वर्मा ने बताया आप की बदले की कार्रवाई
पंजाब सरकार द्वारा सामान्य तबादलों/तैनाती की तय समय-सीमा में बढ़ोतरी
सरहद पार से हथियारों की तस्करी के नैटवर्क का पर्दाफाश; अमृतसर से 7 पिस्तौलों समेत तीन व्यक्ति और एक नाबालिग गिरफ़्तार