August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

विद्यार्थियों के साथ गलत व्यवहार करने के खिलाफ स्कूल का प्रिंसिपल निलंबित और कैंपस मैनेजर बर्खास्त

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आदेश पर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने आज लुधियाना के एक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया और स्कूल के कैंपस मैनेजर को बर्खास्त कर दिया गया। विभाग द्वारा यह कड़ी कार्रवाई स्कूल में देर से आने वाले विद्यार्थियो को गैर वाजिब एवं शारीरिक सजा देने के कारण की गई है।

स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाहर नगर, स्कूल ऑफ एमिनेंस (लड़के), लुधियाना के प्रिंसिपल और कैंपस मैनेजर ने स्कूल में देर से आने वाले विद्यार्थियों से सजा के रूप में रेत और बजरी मंगवाई थी। इसलिए स्कूल के प्रिंसिपल को तो निलंबित कर दिया गया है और कैंपस मैनेजर को बर्खास्त कर दिया गया है।

स. बैंस ने कहा, “यह घटना आज मेरे ध्यान में आई थी और इस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की गई है।” विद्यार्थियों के लिए सरकारी स्कूलों में सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाए रखने की महत्ता पर जोर देते हुए स. हरजोत सिंह बैंस ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि किसी भी शिक्षक द्वारा ऐसा क्रूर व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा। सभी विद्यार्थियों की भलाई और तरक्की के लिए शिक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और इसको नुक्सान पहुँचाने वाली किसी भी कार्रवाई से सख्ती से निपटा जाएगा।


Share news