
जालंधर ब्रीज: पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज राज्य के किसानों को गेहूँ के नाड़ को आग न लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आग लगाने के रुझान से पर्यावरण दूषित हो रहा है और गंभीर बीमारियाँ फैल रही हैं।
स. संधवां ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य की सारी मशीनरी इस बात के लिए यत्नशील है कि फ़सल के अवशेष को आग लगाने की घटनाओं में कमी लाई जाए, परन्तु किसानों के सहयोग के बिना आग लगाने के रुझान को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि फ़सल अवशेष को आग लगाने के मामलों के कारण पर्यावरण बहुत प्रदूषित हो रहा है जिस कारण लोगों को भयानक बीमारियाँ हो रही हैं।
स. संधवां ने बताया कि जिन किसानों द्वारा धान या गेहूँ की फ़सल के अवशेष नहीं जलाए गए, उनको पंजाब सरकार और विभिन्न ज़िला प्रशासनों द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
स्पीकर ने किसानों से अपील की कि बच्चों और नौजवानों के सेहतमंद भविष्य के लिए फ़सल अवशेष को न जलाया जाए और इसके प्रबंधन के लिए सरकार का साथ दिया जाए। उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि मानव को धरती पर रहने के लिए सबसे अधिक शुद्ध पर्यावरण की ज़रूरत है।
जि़क्रयोग्य है कि कई सालों से धान की पराली और गेहूँ के नाड़ को आग न लगाने वाले और धान की सीधी बिजाई करने वाले राज्य के विभिन्न ज़िलों के करीब 100 किसानों का बीते समय में पंजाब विधान सभा में सम्मानित भी किया गया था।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ