July 20, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

लीगल सेल भाजपा पंजाब की टीम ने अधिवक्ता एन के वर्मा की अगवाई में पंजाब बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को दी शुभकामनाएं

Share news

जालंधर ब्रीज: भारतीय जनता पार्टी पंजाब की लीगल सेल की ओर से आज एक महत्वपूर्ण शिष्टाचार मुलाकात आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश भाजपा के नव-नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को उनके नए दायित्व की शुभकामनाएं दी गईं। इस मुलाकात का नेतृत्व भाजपा लीगल सेल के संयोजक एडवोकेट एन. के. वर्मा ने किया।

लीगल सेल की टीम ने शर्मा को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनके नेतृत्व को सम्मान दिया और यह विश्वास दिलाया कि पूरा लीगल सेल परिवार संगठन की मजबूती के लिए उनके मार्गदर्शन में पूरी निष्ठा से कार्य करेगा। इस दौरान सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए अभी से जुटेंगे और पार्टी को पंजाब में सशक्त विकल्प के रूप में स्थापित करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

एडवोकेट एन. के. वर्मा जी ने कहा कि अश्वनी शर्मा एक अनुभवी और जमीनी नेता हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा का संगठन और अधिक मजबूत होगा। लीगल सेल संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने, कार्यकर्ताओं के अधिकारों की रक्षा करने और समाज में भाजपा की विचारधारा को विधिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव योगदान देगा।

इस मौके पर लीगल सेल के खरड़ विधान सभा क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से संजीव बावा, सतीश बलयान, आर. डी. बावा, भानू, गुरदीपइंद्र सिंह ढिल्लो, देवेंद्र गुप्ता, श्री प्रेमजीत सिंह हुंदल, आशीष कौशल, नीतीश सिंघी, रामबिलास गुप्ता, उदित ठाकुर, सुरिंदर महाजन, गौरव, अरुण वत्स और गीतांजलि बाली, हरनीत ओबेरॉय इत्यादि सम्मिलित थे।

यह मुलाकात न केवल एक औपचारिकता थी, बल्कि यह संगठनात्मक एकजुटता, भविष्य की रणनीति और कार्यकर्ताओं के मनोबल को नई ऊर्जा देने का अवसर भी बनी। सभी सदस्यों ने यह स्पष्ट किया कि वे पार्टी नेतृत्व के हर निर्देश पर तत्परता से कार्य करेंगे और प्रदेश में भाजपा की जमीनी उपस्थिति को और मजबूत करेंगे।

भाजपा लीगल सेल की यह सक्रियता इस बात का प्रतीक है कि पार्टी न केवल संगठनात्मक विस्तार बल्कि विधिक मोर्चे पर भी पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।


Share news

You may have missed