August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

इको सेंसेटिव जॉन के 3 किलोमीटर एरिया को लेकर नयागांव के वकीलों द्वारा पंजाब गवर्नर को सौप जाएगा मांग पत्र

Share news

जालंधर ब्रीज: भारतीय संविधान दिवस ओर राष्ट्रीय कानून दिवस पर नयागांव के इको सेंसिटिव जोन पर विशेष बैठक, भाजपा लीगल सेल ने किया विरोध का ऐलान नयागांव। 26 नवंबर भारतीय संविधान दिवस ओर राष्ट्रीय कानून दिवस के अवसर पर पंजाब भाजपा लीगल सेल के प्रधान एन.के. वर्मा ने नयागांव के वकीलों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में पंजाब सरकार द्वारा नयागांव इलाके में इको सेंसिटिव जोन का दायरा 100 मीटर से बढ़ाकर 3 किलोमीटर करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस प्रस्ताव का स्थानीय वकीलों और जनता ने कड़ा विरोध किया।

इस बैठक में एडवोकेट एन.के. वर्मा के साथ प्रमुख अधिवक्ता अनूप वर्मा भी मौजूद रहे। उनके साथ सतीश बालयन, सर्वेश गुप्ता, विपिन शर्मा, संजीव कुमार बावा, सी. के. जांगड़ा, गंगा सिंह गोपेरा, राम बिलास गुप्ता, परवीन कुमार रोहिला, आनंद कुमार, सुरिंदर गौड सहित कई प्रमुख वकील शामिल हुए।

विरोध की हुंकार:

बैठक में वकीलों और नयागांव के निवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वे इस प्रस्ताव को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। यह मामला पहले से ही अदालत में विचाराधीन है, और यदि सरकार इसे मंजूरी देती है तो इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।

स्थानीय निवासियों के लिए चिंता:

वकीलों ने कहा कि नयागांव में 21 वार्ड हैं और यहां लाखों लोग रहते हैं। यदि यह प्रस्ताव लागू होता है तो इससे स्थानीय लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। वकीलों ने कहा कि वे जनता के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे और नयागांव को उजाड़ने नहीं देंगे।

घोषणा:

बैठक में सभी वकीलों ने पंजाब सरकार द्वारा इको सेंसिटिव जोन को 3 किलोमीटर तक बढ़ाने के मुद्दे की कड़ी निंदा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक यह प्रस्ताव रद्द नहीं होता, विरोध जारी रहेगा।

यह बैठक न केवल नयागांव के निवासियों के हितों की रक्षा करने का संकल्प था, बल्कि यह भी संदेश देती है कि जनता और उनके अधिकारों की लड़ाई में वकील हमेशा उनके साथ खड़े हैं।


Share news