August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अमन-कानून की व्यवस्था को हर कीमत पर रखा जायेगा कायम , नशों व दुष्ट तत्वों के खिलाफ अभियान होगा ओर तेज : एस.एस.पी.

Share news

3 ड्रग तस्करों की 1,34,40,000 रुपये की संपत्ति जब्त करने के लिए सक्षम अथॉरिटी को भेजा गया केस

जालंधर ब्रीज: जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2023 के दौरान निचले स्तर पर चलाए गए विभिन्न अभियानों को प्रभावी ढंग से लागू करके हत्या के 31 मामलों, बलात्कार के 24 मामलों और लूट, डकैती और चोरी के 487 मामलों में 388 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 2.71 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत बरामद की गई।

एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता ने वर्ष 2023 की घटनाओं और पुलिस की उपलब्धियों का जायजा लेते हुए कहा कि इस वर्ष हत्या के 18 मामले दर्ज किये गये, जिन्हें गंभीरता से लिया गया और सभी मामलों को सुलझाकर 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व नियोजित हत्या के 31 मामलों में कार्रवाई करते हुए 34 आरोपियों को जेल भेजा गया। बलातकार के मामलों को लेकर वत्सला गुप्ता ने कहा कि साल 2023 में 25 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 24 मामले सुलझाए गए और 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक मामला खारिज कर दिया गया।

चालू वर्ष के दौरान दर्ज लूट, डकैती और चोरी की रजिस्टर हुई कुल 447 घटनाओं में की गई कार्रवाई के संबंध में एसएसपी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा 388 दोषियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 2,71,07,480 रुपये का माल बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में जरब 32 दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ जिला पुलिस द्वारा 313 भगोड़ों को भी गिरफ्तार किया गया।

नशे के खिलाफ अभियान के बारे में बात करते हुए वत्सला गुप्ता ने कहा कि चालू वर्ष के दौरान एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत 364 मामले दर्ज किए गए और 479 ड्रग तस्करों/सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 13 किलो 140 ग्राम हेरोइन, 26.50 किलोग्राम से अधिक गांजा, 13 किलो 516 ग्राम अफीम, 506 किलोग्राम 980 ग्राम डोडे चूरा पोस्त, 522.17 ग्राम नशे पाउडर, 320 ग्राम चरस, 28 ग्राम आईस, 41246 नशीली गोलियां, 1890 नशीले कैप्सूल, 41 नशीले इंजेक्शन और 15,25,330 रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई। इसी तरह इन तत्वों के पास से एक रिवाल्वर, 14 कारतूस, एक देशी कट 315 बोर, एक कारतूस, 36 कारें, 36 मोटरसाइकिल, 10 स्कूटर, एक ट्रक और दो ऑटो बरामद किये गये।उन्होंने बताया कि तीनों ड्रग तस्करों की 1,34,40,000 रुपये की संपत्ति जब्त करने के लिए दिल्ली में सक्षम अथॉरिटी को केस तैयार करके भेज दिया गया है।

एस.एस.पी. वत्सला गुप्ता ने बताया कि जिला पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 266 मुकदमे दर्ज कर 283 दोषियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 3395 लीटर अवैध शराब, 2522 लीटर अंग्रेजी शराब, 8929 किलो लाहन और तीन चालू भट्टियां बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि असला एक्ट के तहत 13 मामले दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 24 पिस्तौल, 12 रिवॉल्वर, 12 बोर की 5 राइफल, 221 कारतूस और 2 मैगजीन बरामद की गईं।जुआ एक्ट के तहत 70 मुकदमे दर्ज कर 80 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 395475 रुपये बरामद किये गये।उन्होंने बताया कि माइनिंग एक्ट के तहत 8 मुकदमे दर्ज कर 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 टिपर, 6 जेसीबी मशीनें और 1377 वर्ग फीट रेत/मिट्टी बरामद की गई।

जिला पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता के तहत 1393 मामले दर्ज किए और 1105 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार स्थानीय एवं विशेष कानूनों के तहत 950 मुक़दमा में से 948 मुक़दमा को ट्रेस कर 960 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए सीआरपीसी की धारा 109 के तहत 302 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए और बार-बार अपराध करने वाले 148 व्यक्तियों के विरुद्ध सी.आर.पी.सी की धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई

एसएसपी ने हर कीमत पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे और बुरे तत्वों के खिलाफ अभियान इसी तरह जारी रहेगा और इन गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।


Share news