August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कोविड-19 टीकाकरण की ताज़ा जानकारी

Share news

जालंधर ब्रीज: देशव्यापी टीकाकरण अभियान के अंग के रूप में केंद्र सरकार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने यह भी व्यवस्था की है कि राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सीधे वैक्सीन खरीद सकें। टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और कोविड से बचाव करने वाले सामाजिक व्यवहार सहित महामारी की रोकथाम और उसके लिये बंदोबस्त करने के सिलसिले में टीकाकरण, केंद्र सरकार की समग्र रणनीति का अभिन्न हिस्सा है।

कोविड-19 टीकाकरण के उदार और तेज तीसरे चरण पर एक मई, 2021 को अमल शुरू किया गया था।

टीकाकरण रणनीति के अंतर्गत केंद्र सरकार केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा मान्यताप्राप्त वैक्सीन खुराकों को टीका निर्माताओं से खरीदती है। केंद्र सरकार हर महीने कुल 50 प्रतिशत वैक्सीन खुराकें खरीदती है। इन खुराकों को राज्य सरकारों को निशुल्क प्रदान किया जाता है, जैसा कि पहले भी किया जाता रहा है।

केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क और राज्यों द्वारा सीधी खरीद व्यवस्था के तहत अब तक वैक्सीन की 29.35 करोड़ से अधिक (29,35,04,820) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं।

आज आठ बजे सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से उपरोक्त खुराकों में से बेकार हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 26,36,26,884 खुराकों की खपत हो चुकी है।

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 2.98 करोड़ से अधिक (2,98,77,936) खुराकें मौजूद हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

भारत के टीकाकरण अभियान में एक अहम प्रगति के रूप में कल यानी 20 जून तक देश में 28 करोड़ कोविड टीके लगाए गए हैं। सुबह 7 बजे प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 38,24,408 सत्रों में कुल 28,00,36,898 कोविड टीके लगाए गये। पिछले 24 घंटों में 30,39,996 टीके लगाए गए हैं।

इन टीकों में निम्नलिखित लोग शामिल हैं-

हेल्थ केयर वर्कर्स पहली खुराक 1,01,25,143
दूसरी खुराक 70,72,595
फ्रंट लाइन वर्कर्स पहली खुराक 1,71,73,646
दूसरी खुराक 90,51,173
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 5,59,54,551
दूसरी खुराक 12,63,242
45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 8,07,11,132
दूसरी खुराक 1,27,56,299
60 वर्ष से ज्यादा पहली खुराक 6,47,77,302
दूसरी खुराक 2,11,51,815
कुल 28,00,36,898

Share news