August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

लाल चंद कटारूचक्क द्वारा पल्लनपुर में नवीनीकृत इंसपैकशन हट का उदघाटन,हट को आकर्षक रूप देने के लिए 70 लाख रुपए की लागत से की गई मुरम्मत

Share news

जालंधर ब्रीज: एक बड़ी पहलकदमी के अंतर्गत वन और वन्य जीव संरक्षण मं7त्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज गाँव पल्लनपुर (सिसवां वन रेंज का हिस्सा) में नयी मुरम्मत की गई इंसपैकशन हट का उद्घाटन किया। इस वातावरण-अनुकूल प्रयास पर लगभग 70 लाख रुपए की लागत आई है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में भी रैस्ट हाऊस का नवीनीकरन किया जायेगा और नयी छवि दी जायेगी।

इसके इलावा, इंसपैकशन हट के पिछली तरफ़ एक हरा-भरा कुदरती मार्ग भी विकसित किया जा रहा है। पूरा होने पर यह रमणीक मार्ग, कुदरत प्रेमियों के लिए, पक्षियों की विभिन्न और विलक्षण किस्मों की झलक और ताज़ी हवा का स्रोत होगा।

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार वन विभाग की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

श्री गुरु तेग़ बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को ध्यान में रखते हुए, विभाग इस साल फलदार वृक्षों के 3.50 करोड़ पौधे लगाने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि इस वातावरण अनुकूल प्रयास से राज्य में वन अधीन क्षेत्रफल को बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।  
इसके इलावा, पठानकोट ज़िले के धार ब्लाक में एक गेस्ट हाऊस के साथ-साथ हरीके में एक नेचर इंटरप्रीटेशन सैंटर भी बनाया गया है। इसी तरह ढोलबाहा में भी ऐसी विकास केंद्रित गतिविधियों सम्बन्धी योजनाएँ बनाईं जा रही है।

मंत्री ने आगे बताया कि हाल ही में, वन विभाग के 378 ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को रेगुलर किया गया है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान जल्दी ही उनको इस सम्बन्ध में नियुक्ति पत्र देंगे।

इस मौके पर अन्यों के इलावा प्रमुख मुख्य वन पाल (फोरेस्ट फोर्स के प्रमुख) धर्मेंद्र शर्मा, ए. पी. सी. सी. एफ.-कम- सी. ई. ओ. पनकैंपा सौरव गुप्ता, सी. सी. एफ. ( हिलज़) निधि श्रीवास्तव, सी. सी. एफ. (वाइल्ड लाईफ़) सागर सेतिया, सी. एफ. शिवालिक सर्कल श्री कन्नन, और डी. एफ. ओ. मोहाली कंवरदीप सिंह शामिल थे।


Share news