
जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री रहे सुखजिंदर रंधावा के गैंगस्टर वाले बयान की कड़ी आलोचना की है। रंधावा ने कल कहा था कि कांग्रेस पार्टी की जनसभाओं में शामिल होने से रोकने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं को गैंगस्टरों से फोन करवाकर डराया जा रहा है।
कुलदीप धालीवाल ने रंधावा के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान ही पंजाब में गैंगस्टरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। सबको पता है कि गैंगस्टरों के बीज आप लोगों ही बोए हैं। आपका हलका डेरा बाबा नानक का बच्चा-बच्चा जानता है कि ये गैंगस्टर आपके द्वारा पैदा किए गए हैं। इसलिए गैंगस्टरों के मुद्दे आपका बोलना शोभा नहीं देता।
धालीवाल ने कहा कि रंधावा पिछली सरकार में जेल मंत्री और गृहमंत्री दोनों पद पर रहे हैं। उस दौरान उन्होंने रोपड़ जेल में यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को मेहमान की तरह रखा। इसके अलावा भी उनपर और अन्य कांग्रेस नेताओं पर कई गैंगस्टरों को राजनीतिक संरक्षण देने के आरोप लगे।
धालीवाल ने कहा कि ऐसी बातें बोलकर वह पंजाब के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। लोग बहुत समझदार हो गए हैं। पूरा पंजाब जानता है कि गैंगस्टरों की जनक अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकार है। इन सरकारों ने ही पंजाब में गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कारवाई कर रही है। पिछले दो महीनों में ही हजारों तस्करों और अपराधियों को पकड़कर जेल भेजा गया और हजारों पर एफआईआर दर्ज की गई।
हमारी सरकार ने तो संकल्प लिया है कि जब तक पंजाब से गैंगस्टर, नशा और नशा तस्करों का खात्मा नहीं हो जाता, तब तक लड़ाई जारी रखेगी। हमारा मकसद राज्य से नशा और अपराध को पूरी तरह खत्म कर फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाना है। धालीवाल ने सुखजिंदर रंधावा सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी और कहा कि आप सरकार पर आरोप लगाने से पहले आपको अपनी सरकार के कृत्यों को देखना चाहिए।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश