
जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा आयोजित ‘खेडां वतन पंजाब दीया 2022’ का उद्घाटन कल (30 अगस्त) को डिप्टी कमिशनर कपूरथला विशेष सारंगल द्वारा गुरु नानक स्टेडियम में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को लडको और 31 अगस्त को लडकियों के मुकाबले होंगे। कपूरथला ब्लॉक के लिए खेल 30 और 31 अगस्त को गुरु नानक स्टेडियम में होंगे ,जबकि फगवाड़ा ब्लॉक के लिए खेल मुकाबले 1 और 2 सितंबर को सरकारी स्कूल लडके फगवाडा में होंगे।
सुल्तानपुर लोधी ब्लाक के मुकाबले 3 व 4 सितंबर को सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल टिब्बा में ,नडाला ब्लाक के लिए 5 व 6 सितंबर को सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल खस्सन और ढिल्लवां ब्लाक के खेल 5 व 6 सितंबर को सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल रमीदी में होगें।
जिले के 3000 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं नवोदित खिलाडिय़ों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है तथा खेडां वतन पंजाब दीया 2022 के लिए खिलाडिय़ों को लेकर आने-जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त प्रबंध किए जा चुके है। बता दे कि कपूरथला जिले के अलग-अलग ब्लाकों में 30 अगस्त से 6 सितंबर तक करवाए जा रहे मुकाबलों में एथलेटिक्स, कबड्डी (नैशनल स्टाईल ), वालीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, रस्साकशी आदि खेलों के खिलाड़ियों द्वारा मैच करवाए जाएंगे।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर