August 29, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

खेडां वतन पंजाब दीया-2025; मशाल का जालंधर पहुंचने पर स्वागत, मोगा के लिए रवाना

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए ‘खेडां वतन पंजाब दीया’ के चौथे सीज़न के अंतर्गत मशाल ( टॉर्च रिले )आज खेल राजधानी जालंधर पहुंची। कपूरथला से आई मशाल का आज सुबह लगभग 8:30 बजे गांव मंड पहुंचने पर राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों ने स्वागत किया।

बाद में, स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचने पर मशाल का स्वागत पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष मंगल सिंह बस्सी, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(शहरी विकास) जसबीर सिंह, आप नेता राजविंदर कौर थियाडा और अन्य लोगों ने किया। उल्लेखनीय है कि ‘खेडां वतन पंजाब दीया -2025’ को समर्पित यह मशाल 20 अगस्त को संगरूर ज़िले से रवाना हुई थी, जो विभिन्न ज़िलों से होते हुए गुरुवार को जालंधर पहुंची। इसके बाद मशाल को अगले पड़ाव के लिए मोगा रवाना किया गया।

जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह बाजवा ने बताया कि ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-4 के अंतर्गत जिले में 3 से 15 सितंबर तक ब्लॉक स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा, जिला स्तर पर भी खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर (जी) रोहित जिंदल, अंतरराष्ट्रीय कोच विक्रमजीत सिंह, कोच उमेश शर्मा, भावचंद सिंह और परमजीत सिंह के अलावा जिला खेल विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे।


Share news