
जालंधर ब्रीज: स्वास्थ्य विभाग कपूरथला ने स्वच्छ भारत के अंतर्गत चलाई गई काया कल्प अभियान में इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया है। काया कल्प अभियान में सी.ऐच.सी. भाणोलंगा और यू.पी.ऐच.सी. हदीयाबाद राज्य में पहले स्थान पर रहे है । ज़िले के अलग -अलग स्वास्थ्य संस्थानो ने कुल 19 अवार्ड जीते है,जिसकी संख्या पंजाब के सभी जिलों की अपेक्षा अधिक है। इस सम्बन्धित अवार्ड उप मुख्य मंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी की तरफ से अमृंतसर में हुए स्टेट स्तरीय समारोह दौरान भेंट किये गए।
डिप्टी कमिश्नर कपूरथला श्रीमती दीप्ति उप्पल ने इस प्राप्ति पर स्वास्थ्य विभाग सहित ज़िला प्रशासन को मुबारकबाद देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की अभियान को निरंतर जारी रखा जायेगा।
सिवल सर्जन डा. परमिन्दर कौर ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत सेहत केन्द्रों की गुणवत्ता को वेस्ट मैनेजमेंट, हाईजिन परमोशन, स्पोर्ट सर्विस और इन्नफैकशन कंट्रोल मैनेजमेंट आदि के आधार पर परखा जाता है जिस में सी.ऐच.सी.भाणोलंगा और यू.पी.ऐच.सी. हदीयाबाद स्टेट में पहले स्तर पर रहे।
काया कल्प अभियान के ज़िला प्रोगराम अधिकारी डा. सारिका दुग्गल ने बताया कि सरकारी सेहत केन्द्रों में सफ़ाई व्यवस्था, इन्नफैकशन कंट्रोल आदि को बढ़ावा देना इस मुहिम का उद्देश्य है।
डा.सारिका दुग्गल ने बताया कि इस मुहिम के अंतर्गत एक सेहत संस्था को 300 के करीब पैरामीटरें पर पूरा उतरना ज़रूरी है जोकि अपने आप में चुनौती है।
अवार्ड प्राप्त करन वाली सेहत संस्थायों में ऐस.डी.ऐच.फगवाड़ा, सी.ऐच.सी.काला संघिया ,सी.ऐच.सी.बेगोवाल, सी.ऐच.सी.पांछट, सी.ऐच.सी.फत्तूढिंगा, पी.ऐच.सी.ढिलवें, पी.ऐच.सी.सुरखपुर, पी.ऐच.सी.डडविंडी, पी.ऐच.सी.भाणोलंगा, यू.पी.ऐच.सी.हदीयाबाद, पी.ऐच.सी.अठोली, यू.पी.ऐच.सी.रायका मोहल्ला, पी.ऐच.सी.खालू, पी.ऐच.सी.सपरोड़, पी.ऐच.सी.परमजीतपुर, पी.ऐच.सी.पलाही, हम्बोवाल, सूजो कालिया,ढुढियावाल ने अलग अलग रैक प्राप्त कर अवार्ड प्राप्त किये।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ