
एसएसपी नवनीत सिंह बैंस
जालंधर ब्रीज: एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस ने कहा है कि वर्ष 2022 के दौरान जिला पुलिस कपूरथला ने पंजाब सरकार के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने मंि सफलता हासिल की है।
एसएसपी कपूरथला नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि वर्ष के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 538 मामले दर्ज किए गए और 639 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और इन मामलों में 11 किलो 279 ग्राम हेरोइन, 14 किलो 347 ग्राम अफीम, 355 किलो 990 ग्राम डोडे चुरा पोस्त, 07 किलो 317 ग्राम ड्रग पाउडर, 121576 नशीली गोलियां, 19 किलो 670 ग्राम गांजा, 80 ग्राम चरस, 158 नशीले टीके, 225 कैप्सूल, 625 ग्राम आईस, 1,29,09,810/- रुपए ड्रग मनी, 147 ग्राम सोना,237 ग्राम चांदी और 97 वाहन बरामद किए गए।
इसके इलावा 698 मामलों में जब्त माल में 856 किलो 160 ग्राम चूरा पोस्त, 8 किलो 785 ग्राम हेरोइन, 95 ग्राम स्मैक, 41 ग्राम चरस, 37 किलो 390 ग्राम गांजा, 2486 नशीली गोलियां, 1122 नशीले कैप्सूल, 34 नशीले टीके, 9 किलो 374 ग्राम नशीला पाउडर और 420 ग्राम आईस को नष्ट किया गया।

इसके इलावा 65 तस्करों द्वारा नशीला पदार्थ बेचकर बनाई गई चल अचल संपत्ति में 85 कनाल, 14 मरले कृषि योग्य भूमि, 59 घर, 23 कार, 25 मोटरसाइकिल, 06 स्कूटर, 06 ट्रैक्टर ट्राली, 04 दुकानों जिनकी बाजार कीमत 27,82,85,571 सक्षम प्राधिकारी दिल्ली की तरफ से जब्त की गई है।
07 तस्करों की 1,44,56,664/- रुपये की संपत्ति जब्त करवाने के लिए सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को भेजे गए मामले विचाराधीन है। वर्ष-2022 में हत्या के 16 मुकदमो का पता लगाया एवं 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डकैती के 4 मुकदमे ट्रेस किए गए 11 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है ।340000/- रुपये का माल बरामद किया गया है। लूट के 4 मामलों का पता लगाया एवं 05 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है।
245000/- रुपये का माल बरामद किया गया ।60 मामले ट्रेस कर 88 आरोपी गिरफ्तार किए गए । 3151390/- रुपये का माल बरामद किया गया । स्नैचिंग के 39 मामले ट्रेस कर 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।1878940 रुपये का माल बरामद किया गया, चोरी के 57 मामलों का पता लगाया गया और 67 दोषियों को गिरफ्तार किया गया, 2208720/- रुपये का माल बरामद किया गया।
इसके इलावा आर्म्स एक्ट के 09 मामले दर्ज कर 12 दोषियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 32 पिस्टल, 03 रिवाल्वर, 02 एयर पिस्टल, 01 रायफल, 186 रौंद, 03 चाकू एवं 04 मैगजीन बरामद किए गए है। इसके इलावा आबकारी अधिनियम के 312 मामले दर्ज कर 311 दोषियों को गिरफ्तार किया गया।
जुआ अधिनियम के 74 मामले दर्ज कर 115 दोषियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 323647 रुपये की वसूली की जा चुकी है। इसके इलावा माईनिंग एक्ट के 26 मामले दर्ज कर 39 दोषियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान कुल 359 भगोड़े भी गिरफ्तार किए गए।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी