
जालंधर ब्रीज: कपूरथला पंचायत समिति को केंद्र सरकार की तरफ से शानदार कारगुज़ारी के लिए दीन दयाल उपाध्याय के साथ नवाजा गया है। पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल की तरफ से बीते कल चण्डीगढ़ में यह अवार्ड केंद्र सरकार की तरफ़ से कपूरथला जिले के आधिकारियों और पंचायतों को सौंपे गए।
इसके इलावा ग्राम पंचायत नूरपुर जट्टा (ब्लाक ढिल्लवां) को भी दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सश्तीरपकरन पुरुस्कार और मनसूरवाल बेट को बच्चों प्रति उच्च कदम उठाने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल ने राष्ट्रीय अवार्ड जीतने वाली पंचायतों, ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग के आधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि इससे न केवल सबंधित गाँवों के विकास में और तेज़ी आएगी बल्कि यह गाँव अन्य के लिए भी और अच्छा करने का प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
पंचायत समिति कपूरथला के लिए अवार्ड बी.डी.पी.ओ. कपूरथला स. अमरजीत सिंह और दूसरो ने प्राप्त किया। यह अवार्ड केंद्र सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में 9 श्रेणियों जिसमें सेनिटेशन, नागरिक सेवाए, पीने वाला पानी, स्ट्रीट़ लाईट, बुनियादी ढांचा, कुदरती स्रोतों की संभाल , कमज़ोर वर्ग के लिए सामाजिक सुधार, आपदा प्रबंधन और वित् एकत्रित करना शामिल है, में शानदार काम करने के बदले दिया जाता है।

डिप्टी कमिशनर ने बताया कि अवार्ड के साथ-साथ पंचायत समिति के खातो में इनाम के तौर पर 25 लाख रुपए भी विकास कामों के लिए भेज दिए गए है। इसके इलावा नूरपुर जट्टा को भी दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सश्ती पकरन पुरुस्कार के साथ सन्मानित किया गया है, जिसके अंतर्गत 5लाख रुपए दिए गए हैं।
मनसूरवाल बेट ग्राम पंचायत को बच्चों की वृद्धि और विकास के लिए बढिया कदम उठाने के लिए राष्ट्रीय अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया है। इसके साथ-साथ विकास कामों के लिए 5लाख रुपए के इनाम के साथ नवाजा गया है।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी