
जालंधर ब्रीज: कपूरथला ज़िले में कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान तेज़ी से जारी है। अब तक 6 लाख से ज़्यादा डोज़ लोगों को लगाई जा चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने बताया कि ज़िले की कुल आबादी 815168 है ,जिसमें से 18 साल से अधिक आयु वाले लोग 616215 है ।उन्होंने बताया कि ज़िले भर में अब तक 611800 डोज़ लगाए जा चुके है, जिसमें से 443344 लोगों को पहली डोज़ लग गयी है ,जोकि टीकाकरण के लिए योग्य आबादी का 72 प्रतिशत बनता है। इसके इलावा 168456 लोगों को कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है जोकि योग्य आबादी का 27 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि कपूरथला ज़िले में वर्तमान समय में 57 सैशन साईटें चल रही है,जहाँ लोग आसानी के साथ अपना टीकाकरण करवा सकते है ।उन्होंने कहा कि ज़िले में कुल 6लाख से अधिक डोज़ का किसी भी व्यक्ति पर बुरा प्रभाव सामने नहीं आया और टीकाकरण के साथ कोविड की रोकथाम में बड़ी मदद मिली है।
उन्होंने टीकाकरण में सहयोग के लिए धार्मिक और सामाजिक संस्थानो का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग के साथ ही कोविड की दूसरी लहर के बाद तेज़ी के साथ टीकाकरण करके अनेकों कीमती जान को बचाया जा सका।
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समय कोविड के पॉजिटिव मामलों की संख्या काफ़ी कम है ,परन्तु आगामी त्योहारों के सीज़न के कारण ख़तरा बरकरार है। उन्होंने कहा कि पहली अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक ज़िले भर में लगभग 13 केस सामने आए है और ज़िला प्रशासन की तरफ से एहतियाती तौर और रोज़ाना की 1500 से ज़्यादा लोगों की सैंपलिंग की जा रही है।
उन्होंने कहा कि लोग कोविड की रोकथाम सम्बन्धित नियमों की पालना पूरी तनदेही के साथ करे ,जिससे इसको पूरी तरह से ख़त्म किया जा सके।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ