
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स में वेयर हाऊस में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीऐमज़) और वोटर वैरीफिएबल पेपर आडिट ट्रायल (वीवीपैट) की फस्ट लेवल चैकिंग (ऐफऐलसी) का निरीक्षण किया।
डिप्टी कमिश्नर ने अगले साल होने वाली आम मतदान दौरान इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों की फस्ट लेवल चैकिंग के काम का निरीक्षण किया। उन्होंने भारत इलेक्ट्रिक लिमटिड (बी.ई.ऐल.) के इंजीनियरों के साथ विस्तार से बातचीत की, जिनको यह मशीनें तैयार करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण का मुख्य उदेशय यह यकीनी बनाना है कि वोटिंग स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग के साथ हो।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 2022 की आम मतदान दौरान प्रशासन की तरफ से इन सभी मशीन का प्रयोग किया जायेगा और मतदान दौरान इस्तेमाल की जाने वाली 1377 बैलट यूनिटस, 1110 कंट्रोल यूनिटस और 1193 वीवीपैटस की पूरी चैकिंग प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदान को निर्विघ्न, सुचारू और पारदर्शी ढंग के साथ करवाने को यकीनी बनाने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ऐफ.ऐल.सी. के पूरा होने के दौरान सीसीटीवी /वीड्योग्राफी के साथ सुरक्षा के उचित प्रबंध यकीनी बनाऐ गए है । उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से पहले ही राजनीतिक पार्टियों को चैकिंग दौरान अपने प्रतिनिधि भेजने के लिए कहा गया है जिससे सभी कार्य में पूरी पारदर्शिता को यकीनी बनाया जा सके। इस अवसर पर दूसरो के इलावा तहसीलदार मतदान मनजीत कौर और अन्य मौजूद थे।

More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी