August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

नगर निगम जालंधर के जॉइंट कमिश्नर मेजर अमित सरीन उतरे ग्राउंड लेवल पर उठवाये कई महीनो से पड़े कूड़े के ढेर

जॉइंट कमिश्नर अमित सरीन द्वारा चौगिट्टी फ्लाईओवर के पास उठवाये गए कूड़े के ढेर की फोटो

Share news

जालंधर ब्रीज: नगर निगम में तैनात जॉइंट कमिश्नर मेजर अमित सरीन जिस जगह अपनी सेवाएं देके आये है उन्हें वहां के लोगो ने उनके द्वारा दी गयी सेवाओं के कारण भरपूर प्यार और मान सम्मान दिया। इसी तरह आज जालंधर में उनके द्वारा हेल्थ अफसरों को साथ लेकर पुरे शहर और उसके साथ लगते नेशनल हाइवेज के ऊपर लगे हुए कूड़े के ढेर का निरक्षण किया गया और जहाँ कूड़े के ढेर कई महीनो से लगे हुए थे मौके पर ही निगम की मशीनरी और टिप्परों को बुलाकर उठवाया जिससे आम लोगो में नगर निगम में इस अफसर के आने के बाद विश्वास बड़ा है की आने वाले दिनों में जालंधर शहर भी साफ़ सुथरा देखने योग्य होगा और जो काम अकेले कागज़ो में नज़र आते थे वह हक़ीक़त में भी ग्राउंड लेवल पर देखने को मिलेंगे जिससे जालंधर को भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में पुरे देश में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका भी मिलेगा ।


Share news