
जालंधर ब्रीज: मेन ऑफ द मैच जसमीत नैन के शानदार शतक 129 रन 75 बाल 6/4 11/6 ओर 1 विकेट 4 रन देकर निखिल सांगवान 3/17 विजान पांचाल 39 रन ओर 2/4 विकास सोलंकी 33 ललित यादव 33 के शानदार खेल की बदौलत सपोर्टिंग क्लब 308 ऑल आउट 39 ओवर ने मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड में खेले जा रहे 48 वे ऑल इंडिया लाला रघुबीर सिंह हॉट वैदर क्रिकेट टूर्नामेंट में एल बी शास्त्री कोचिंग सेंटर 86/10 17 ओवर को 222 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज कराई पराजीत टीम की ओर से हर्षित चौधरी 3/33 सुकेश पंवार 3/80 का खेल शानदार रहा मेन ऑफ द मैच का अवार्ड जसमीत नैन को श्री सुरेंद्र सिंह उप्पल सोशल वर्कर एंड चेयरमैन सुरेंद्र ट्रेवल्स ने दिया फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड हर्षित चौधरी को दिया
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना