August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालन्धर में फंसे जम्मू और कश्मीर यू.टी के 162 लोगों को पाँच बसों के द्वारा वापिस भेजा गया

Share news

जालंधर ब्रीज: जम्मू कश्मीर के निवासी जोकि देश व्यापक लॉकडाऊन /कर्फ़्यू के दौरान जालंधर में फंस गए थे को शुक्रवार देर शाम को घर वापिस भेजा गया जिस पर उनकी तरफ से पंजाब सरकार और जिला प्रशासन का तह दिल से धन्यवाद किया गया।162 लोगों के समूह को पूरी तरह डॉ1टरी जांच के बाद वापिस भेजा गया।

 इस से सबन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि यह लोग जम्मू और कश्मीर यू.टी के अलग-अलग क्षेत्रों से सबंधित है। उन्होने बताया कि इन को ज6मू और कश्मीर वापिस भेजने से पहले इनकी डा1टरों की टीम और पैरा मैडीकल स्टाफ द्वारा स्क्रीनिंग की गई।

 उन्होने  बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान प्रशासन द्वारा ज6मू और कश्मीर के आधिकारियों के साथ बातचीत की गई तो उन्होने फंसे हुए लोगों का विवरण और निजी जानकारी भेजने के लिए कहा। उन्होने बताया कि यू.टी.अधिकारियों के साथ सूचना सांझी की गई और उनकी तरफ से पाँच बसों को फंसे लोगों को वापिस लेकर जाने के लिए भेजी गई। श्री शर्मा ने बताया कि उप मंडल मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी और मैडीकल अधिकारी  समेत टीम का गठन किया गया जिससे डा1टरी जांच के बाद फंसे लोगों को बिना किसी मुश्किल के वापिस भेजा जा सके।

  डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने फंसे हुए लोगों जिनके पास भोजन की कमी है को शेल्टर होम में आने की अपील की गई जहाँ जिला प्रशासन द्वारा उनके रहने और खाने -पीने और डा1टरी सहायता के कडे प्रबंध किये गए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य  सरकार लोगों की के कल्याण के लिए वचनबद्ध है।


Share news

You may have missed