
जालंधर ब्रीज: नवीन सिंगला आई.पी.एस सीनियर पुलिस कप्तान देहाती की तरफ से आज देहाती के सभी थानों को पुलिस नाको को कवर करने के लिए 5-5 बैरिकेड दिये गए। इस बारे और जानकारी देते हुए उन्होने बताया की पुलिस अधिकारी इन बैरिकेड लगने के साथ सभी शकी वाहनों की चैकिंग कर सकेंगे और लोगों को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट पहन्ना , गलत पार्किंग लगाने से रोकना और कोविड़ 19 के नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर दविंदर कुमार अत्तरी पी.पी.एस उप कप्तान स्थानक, इंस्पेक्टर रणजीत सिंह इंचार्ज ट्रैफिक मौजूद थे ।
More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश