August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध धावक फौजा सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत का मामला सुलझाया

Share news

जालंधर ब्रीज: जिला जालंधर ग्रामीण पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध धावक सरदार फौजा सिंह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले को सुलझा लिया है और इस मामले के आरोपी को 30 घंटे के भीतर टोयोटा फॉर्च्यूनर कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

सीनियर पुलिस कप्तान, जालंधर (ग्रामीण) हरविंदर सिंह विर्क ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पट्टी उधोपुर ब्यास गाँव निवासी 114 वर्षीय सरदार फौजा सिंह, जो एक अंतरराष्ट्रीय धावक थे, 14.07.2025 को दोपहर लगभग 3:15 बजे घर से सैर करने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि जी.टी. रोड ब्यास गाँव में एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही और तेज़ी से उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में स. फौजा सिंह घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए श्रीमन अस्पताल जालंधर में दाखिल करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना आदमपुर में गैर इरादतन हत्या की सख्त धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 114 दिनांक 14.07.2025 धारा 281, 105 बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया ।

एस.एस.पी. ने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस कप्तान (जांच) सरबजीत सिंह राय, पुलिस कप्तान (स्थानीय) परमिंदर सिंह हीर, उप पुलिस कप्तान सब-डिवीजन आदमपुर कुलवंत सिंह, इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ इंस्पेक्टर पुष्प बाली और मुख्य थाना आदमपुर इंस्पेक्टर हरदेवप्रीत सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और अलग-अलग टीमें बनाकर तेजी से जांच शुरू कर दी।

एस.एस.पी. ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस पार्टी को घटनास्थल से एक कार की हेडलाइट असेंबली के हिस्से मिले, जिनकी तकनीकी जांच की गई तो पता चला कि ये हिस्से टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी के थे। जिस पर टोयोटा कंपनी के अधिकारियों द्वारा पार्ट्स की जांच की गई तथा गाड़ी का मॉडल व अन्य जानकारी प्राप्त की गई।

उन्होंने आगे बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच करने पर एक सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर, जिसकी हेडलाइट गायब थी, पठानकोट से जालंधर की ओर जाती हुई दिखाई दी। गाड़ी के चालक अमृतपाल सिंह, निवासी दासपुर, थाना करतारपुर, जिला जालंधर को दिनांक 15.07.2025 को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी गाड़ी (PB20-C-7100) को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। गाड़ी की जांच करने पर पता चला कि घटनास्थल से मिले कार के पार्ट्स P.B. 20-C-7100 फॉर्च्यूनर के है।

आरोपी अमृतपाल सिंह को अदालत में पेश किया जा रहा है।


Share news