August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालंधर नगर राजभाषा सैमिनार व अनुभूति पत्रिका का विमोचन

Share news

जालंधर ब्रीज: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति जालंधर नराकास की एक बैठक नराकास के अध्यक्ष व प्रधान आयकर आयुक्त -1 दविंदर चौधरी की अध्यक्षता में हुई । इसमें जालंधर स्थित भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में दविंदर चौधरी ने नराकास की हिन्दी पत्रिका अनुभूति के छटे अंक का विमोचन किया। हिन्दी में बेहतरीन कार्य करने के लिए उन्होंने इ.सी.जी.सी. और दूरदर्शन केन्द्र जालंधर को पुरस्कृत किया ।

अपने संबोधन में दविंदर चौधरी ने सभी कार्यालयों से राजभाषा के लक्ष्य को हासिल करने पर बल दिया और कार्यालयों द्वारा अपना अधिक से अधिक कार्य हिन्दी में करने पर प्रसन्नता भी जताई । बैठक में इस वर्ष के लिए जारी वार्षिक कार्यक्रम पर चर्चा के अलावा समिति की  छमाही बैठक जल्द  आयोजित करने पर विचार किया गया । 


Share news