
जालंधर ब्रीज: शहर में आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चिक-चिक हाउस के पास कार लूटने के मामले में शामिल अपराधियों को मुठभेड़ के बाद कुछ ही घंटों में दो गाड़ियों और हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 28.08.2025 को चिक-चिक हाउस के पास परमजीत सिंह से गन पॉइंट पर गाड़ी लूटने के संबंध में थाना डिवीजन नंबर 2 में मुकदमा नंबर 109, दिनांक 28.08.2025, धारा 304(2), 3(5) BNS 2023 के तहत दर्ज किया गया।

इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट जलंधर ने एक टीम का गठन किया, जिसकी निगरानी डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) जयंत पुरी, एडीसीपी परमजीत सिंह और एसीपी (सेंट्रल) अमनदीप सिंह ने की। इस टीम का नेतृत्व थाना डिवीजन नंबर 2 के मुख्य अधिकारी जसविंदर सिंह और सीआईए इंचार्ज सुरिंदर कुमार ने किया।

जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों, तकनीकी सहायता और अन्य स्रोतों की मदद से अपराधियों की तलाश की गई। पुलिस पार्टी रईया से करीब आधा किलोमीटर अमृतसर की ओर पहुंची, जहां लूटी गई गाड़ी (PB10-DN-9944) और एक अन्य गाड़ी (PB02-BG-9103)j देखी गई। अपराधियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मनजोत सिंह उर्फ मनी, निवासी बुद्धा थेह, थाना ब्यास, जिला अमृतसर देहाती को काबू कर लिया और उसके पास से 7.62 एमएम पिस्तौल बरामद की गई। इसके खिलाफ थाना ब्यास, जिला अमृतसर देहाती में मुकदमा नंबर 167, दिनांक 28.08.2025, धारा 109, 221, 136 BNS और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दूसरे आरोपी हजूर सिंह उर्फ मानव, निवासी बुद्धा थेह, थाना ब्यास, जिला अमृतसर देहाती को रईया की ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी से लूटी गई गाड़ी (PB10-DN-9944) सहित गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है ताकि उनसे अन्य वारदातों के बारे में गहन पूछताछ की जा सके। हजूर सिंह के खिलाफ पहले से ही आपराधिक धाराओं के तहत 3 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर में कानून-व्यवस्था खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र प्रवास के लिए मुंबई पहुंचे
बैंकर्स क्लब चंडीगढ़ द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता पर वॉकथॉन
एनआईए पंचकूला ने राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया