
जालंधर ब्रीज: जालंधर के पुलिस आयुक्त सुखचैन सिंह गिल के निर्देश पर नशा तस्करों और बदमाशों के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम के तहत सी.आई.ए स्टाफ-1 जालंधर पुलिस टीम ने 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 440 ग्राम हेरोइन व्यावसायिक मात्रा में बरामद की ।
नशा तस्करों और बदमाशों के खिलाफ जालंधर रेलवे स्टेशन के पास गश्त के लिए पुलिस टीम मौजूद थी जहां सी.आई.ए स्टाफ-1 की टीम को जालंधर केंट स्टेशन की और से एक मोना व्यक्ति मोटरसाइकिल नंबर पी.बी 08 ई.पी.3738 सीडी-डीलक्स कलर ब्लैक पर सवार होकर आते दिखाई दिया। पुलिस को अपने सामने खड़ा देख उसने अपनी मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोड़ना शुरू कर दिया । जिसे पुलिस ने शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तलाशी दोरान पुलिस ने उसके पास पड़े बेग में से 440 ग्राम हैरोइन व्यावसायिक मात्रा में बरामद कर गिरफ़्तार किया ।
आरोपी की पहचान नरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल निवासी मकान संख्या 1327/20 गली नं. 2, बाबा बुड़ा जी नगर, थाना राममंडी जालंधर के रूप में हुई है । पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मुकदमा नंबर 100 दिनांक 29-08-2021 यू/एस 21/61/85 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना केंट में दर्ज किया ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी