
जालंधर ब्रीज: डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी के दिशा निर्देशों पर उप मंडल मैजिस्ट्रेट जालंधर डा.जय इन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज शहीद भगत सिंह कॉलोनी में आग लगने से प्रभावित परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए उप मंडल मैजिस्ट्रेट डा.जय इन्द्र सिंह ने बताया कि ज़िला प्रशासन आग प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होनें कहा कि इन प्रवासी परिवारों के पुनर्वास के लिए हर संभव सहायता की जायेगी। उन्होनें कहा कि रैड क्रास सोसायटी की तरफ से आज जो राशन इन परिवारों को उपल्ब्ध करवाया गया है ,उसमें आटा, दालें, चीनी, चाय -पत्ती, साबुन, टूथ ब्रश और पेस्ट, सरफ, चावल, हल्दी, मसाले, सरसों का तेल, सब्जियाँ और अन्य ज़रूरी वस्तु शामिल है।
इस अवसर पर अन्य के इलावा काऊंसलर बिकी कालिया, नायब तहसीलदार जालंधर -1 विजय कुमार और राजस्व विभाग के स्टाफ उपस्थित थे।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ