August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

ईशान किशन और भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को विराट जीत

Share news

फोटो – बीसीसीआई

जालंधर ब्रीज: (अहमदाबाद) भारत ने इंग्लैंड से मिले 165 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान कोहली ने विजयी छक्का लगाया। उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन की पारी खेलीऔर किशन ने 32 गेंद पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

इससे पहले कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। टीम इंडिया को 165 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड के लिए मैच में जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। इयॉन मॉर्गन ने 28, डेविड मलान ने 24 और बेन स्टोक्स ने 24 रन का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

भारत ने इंग्लैंड से मिले 165 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान कोहली ने विजयी छक्का लगाया। उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 73 रन की पारी खेली। इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। किशन ने 32 गेंद पर 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

किशन ने बल्लेबाजी के दौरान 5 चौके और 4 छक्के लगाए। इस दौरान किशन का स्ट्राइक रेट 175 का रहा। उन्हें आदिल रशीद ने एलबीडब्ल्यू किया। ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर 8 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।


Share news