
जालंधर ब्रीज: आज दिनांक 21 जून 2025 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 जालंधर छावनी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसके अंतर्गत विविध योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया गया। योग शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार द्वारा भुजंगासन, पर्वत आसान आदि विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रुबेका सातवीं अ द्वारा भाषण दिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य हरजिंदर भाटिया द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया और इसे नियमित रूप से करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस योग दिवस केअवसर उप प्राचार्य शिश पाल सहारन, सुरेंद्र कुमार, मती मोनिका ,संदीप अखिलेश आदि अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मती पूनम कला शिक्षिका द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता भी करवाई गई।

More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ