
जालंधर ब्रीज: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस रवि शंकर झा के नेतृत्व अधीन पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। माननीय सुप्रीम कोर्ट और न्याय विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार मनाए गए इस समागम में माननीय जज साहिबान, एडवोकेट जनरल, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों, हाई कोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सम्मिलन किया और उत्साह के साथ अलग-अलग योग और ध्यान आसन किये।
इस मौके पर संबोधन करते हुये पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज जस्टिस आगस्टीन जॉर्ज मसीह ने समागम में सम्मिलन करने वालों को योग के फ़ायदों से अवगत करवाते हुये कहा कि योग प्राचीन भारतीय परंपरा का अनमोल तोहफ़ा है और यह शारीरिक विकास और मानसिक आराम में सहायक होने साथ- साथ ताकत, लचकता और रोग-प्रतिरोधक सामथ्र्य में विस्तार करता है। महामारी के मौजूदा हालात को देखते यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि महामारी के कारण लोग शारीरिक और मानसिक तनाव में से गुजऱ रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग सिफऱ् कसरत ही नहीं है, बल्कि ख़ुद के साथ और संसार और कुदरत के साथ एकजुटता की भावना को खोजना है।
जि़क्रयोग्य है कि हर साल 21 जून को विश्व भर में मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस साल ‘ मानवता के लिए योग’ विषय के तहत मनाया जा रहा है जिससे योग की महत्ता और शरीर और मन को तंदरुस्त रखने के लिए इसके फ़ायदों को उजागर किया जा सके।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी