
सुशील रिंकू व शीतल अंगुराल के भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल होने पर राकेश राठौर ने दी बधाई।
जालंधर ब्रीज: जालंधर से आम आदमी पार्टी के देश में इकलौते सांसद एवं जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक शीतल अंगूराल ने दिल्ली में केंद्रीय कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े व भाजपा पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी को अलविदा कहते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके पर भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री एवं जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने इन दोनों नेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा आज विश्व में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक परिवार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश मे विकास की दूरदृष्टि व राष्ट्रवादी सोच को देखते हुए आज पूरे देश के बड़े-बड़े नेता सांसद एवं विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा पंजाबियों के हितों की संरक्षक रही है। पंजाब की वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से पंजाबियों के हितों की रक्षा करने में असफल साबित हुई है। राठौर ने कहा कि आज जितने कार्य केंद्र की भाजपा सरकार ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पंजाब प्रदेश के लिए किए हैं वैसा किसी भी पूर्व कि केंद्र सरकार ने सत्ता में रहते हुए नहीं किये।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर को संगत के लिए खोलने, पांचो तख्तो के लिए आधुनिक ट्रेन चलाने,वीर बाल दिवस मनाने,1984 के दंगाइयों को सजा दिलवाने व काली सूची खत्म करने, पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने के यथासंभव प्रयास किए हैं जिससे कि पूरे प्रदेश के लोगों का यातायात सुगम हुआ है राकेश राठौर ने कहा कि आज पंजाब में जिस तरह बड़े-बड़े नेता दूसरी राजनीतिक पार्टियों को अलविदा भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल हो रहे हैं उससे यह स्पष्ट है कि भाजपा प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने में पंजाबी अपनी हिस्सेदारी बखूबी निभाएगे।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ