
फोटो-बीसीसीआई
जालंधर ब्रीज: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे इसके बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत हासिल की।
आयरलैंड के लिए बल्ले के साथ बैरी मैकार्थी ने शानदार खेल दिखाया उन्होंने नाबाद 51 रन बनाए और कर्टिस कैम्फर ने 39 रन का योगदान दिया। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए वहीं अर्शदीप को एक विकेट मिला हालांकि अर्शदीप अपने आखिरी ओवर में बहुत महंगे साबित हुए।
बल्ले के साथ भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंद में 24 रन बनाए उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए लेकिन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वह अपना विकेट गवां बैठे आयरलैंड के कप्तान स्टर्लिंग ने उनका कैच पकड़ा दूसरी तरफ ऋतुराज ने 19 रन बनाए वहीं तिलक खाता भी नहीं खोल पाए और संजू सैमसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। क्रैग यंग ने लगातार दो गेंदों पर विकेट लेकर मैच में आयरलैंड की वापसी कराई लेकिन बारिश के कारण खेल रुका और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से मैच जीत लिया । सीरीज का अगला मैच रविवार को होगा और तीन मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
More Stories
आत्मनिर्भर भारत: भारतीय सेना ड्रोन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के मज़बूत, सफल और निर्णायक जबाव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोक सभा में हुई विशेष चर्चा में भाग लिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ₹201 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया