August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में स्वतंत्रता दिवस की धूम

Share news

जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने गीत ‘वतन का हर बशर अपना, सभी से दिल मिलाना है ।वतन है आत्मा अपनी, वतन है तो ज़माना है’ गाया तो सभी विद्यार्थी देश भक्ति के रंग में रंग गए और खुशी से झूम उठे। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता के महत्त्व को और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को दर्शाते हुए अंग्रेजी और हिंदी में अपने विचार बहुत सुंदर शब्दों में प्रस्तुत किए। विद्यालय के नाटक विभाग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति के भावों से भरा नाटक ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ प्रस्तुत किया ।

इसमें बताया गया कि किस प्रकार अंग्रेजों ने हम भारत वासियों पर अत्याचार किए थे, और स्वतंत्रता सेनानियों ने किस प्रकार देश को आजाद करवाया है। हमें देश पर कुर्बानियां देने वाले शहीदों को नमन करना चाहिए तथा उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। नाटक विभाग के विद्यार्थियों ने पिंजरे में बंद पक्षीयों को भी आज़ाद किया ,तो विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश कुमार ने बताया कि जिस प्रकार यह पंक्षी स्वतंत्र होकर आनंदित हो रहे है ,उसी प्रकार जब हमें स्वतंत्रता मिली थी तो हम भारतवासी भी आनंदित हुए थे।

विद्यालय के नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने विभिन्न देश भक्ति के रंगों से भरे हुए गीतों जैसे -तेरी मिट्टी में मिल जावा, तलवारों पे सर वार दिए, वंदे मातरम- वंदे मातरम,सारे जहां से अच्छा आदि पर नृत्य प्रस्तुत किया तो सभी विद्यार्थी आनंदित हो उठे। विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने हंसराज स्टेडियम जालंधर में डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीतने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मान्या रल्हन ने वूमेन सिंगल में पहला स्थान, वुमन डबल्स में पहला स्थान, सीनियर मिक्स में पहला स्थान ,अंडर-19 मिक्स डबल में पहला स्थान, अंडर-17 गर्ल्स सिंगल में दूसरा स्थान हासिल किया।

सानवी रल्हन ने अंडर 13 डबल्स में पहला स्थान, अंडर 15 डबल्स में पहला स्थान, अंडर 15 में रनर अप , दूसरा स्थान अंडर 15 मिक्स डबल्स में प्राप्त किया। मान्या रत्ती ने अंडर 13 डबल्स में पहला स्थान हासिल किया, अंडर 15 डबल्स में रनर अप , अंडर 13 सिंगल्स में तीसरा स्थान हासिल किया। वीरेन सेठ ने अंडर 13 सिंगल्स में पहला स्थान, अंडर 13 डबल्स में पहला स्थान, अंडर 15 डबल डबल्स में तीसरा स्थान हासिल किया ।सार्थक गुप्ता ने अंडर-19 बॉयज डबल्स में पहला स्थान हासिल किया।

प्रिंसिपल गिरीश कुमार जी ने विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस वर्ष हम ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं ‌ ।अमृत का अर्थ है जो कभी ना मरे और यह आज़ादी का जज्बा और आजादी हमारी अनंत काल तक बनी रहे। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हमारा देश सुपर पावर बन गया है। देश दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति कर रहा है।

हम भारत वासियों का यह कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का आनंद तो उठाए ,परंतु दूसरे किसी नागरिक की स्वतंत्रता का हनन ना करें। हम अपने अधिकारों के प्रति जितने सचेत है, उतने ही सचेत और सजग हमें अपने कर्त्तव्यों के लिए भी रहना होगा । हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विद्यालय के प्रिंसिपल गिरीश कुमार ने विद्यालय के प्रांगण में तिरंगा फहराया उनके साथ उप प्रधानाचार्य वी के खन्ना , स्कूल के सभी अध्यापकों ने व सभी विद्यार्थियों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया ।


Share news

You may have missed