
जालंधर ब्रीज:भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ द्वारा कुरुक्षेत्र मे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आयोजित चार दिवसीय डिजिटल मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया I

इस मौके पर पत्र सूचना कार्यालय चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक राजिंदर चौधरी, ने भारत सरकार की योजनाओं पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का फीता काटकर कर उद्धघाटन किया I
चौधरी ने बताया की ये प्रदर्शनी सरकार की पिछले साढ़े आठ साल की विभिन्न उपलब्धियों को डिजिटल एवं अन्य माध्यमों से प्रदर्शित करेगी। यह प्रदर्शनी 29 नवंबर से 02 दिसंबर 2022 तक आम जनता को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ना केवल जानकारी देगी बल्कि सभी योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी।

यह प्रदर्शनी न केवल फोटो / डिजिटल पैनल के माध्यम से जानकारी देगी बल्कि प्रदर्शनी के दौरान विभागीय कलाकारों द्वारा कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवम रंगारंग कार्यक्रमों लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराएगी।
इस अवसर पर सीबीसी के अतिरिक्त महानिदेशक राजेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथि राष्ट्रपति एवम् हरियाणा सरकार के सहयोगी विभागों का आभार जताया और बताया की केंद्रीय संचार ब्यूरो इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम समय- समय इसी प्रकार जागरूकता कार्यक्रम हरियाणा, पंजाब चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश मे भी करवाता रहता है I
इस अवसर केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ के निदेशक विवेक वैभव, सह निदेशक हर्षित नारंग, बलजीत सिंह और कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहें।
More Stories
पंजाब में औद्योगिक नीति बढ़ाने के लिए अंतिम सैक्ट्रल कमेटियाँ की नोटीफायी: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फ़र्ज़ी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, आरटीए- स्टेट ड्राइविंग सैंटर की मिलीभुगत सामने आई; मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ़्तार
मोहाली में बनेगा जल भवन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं: मुंडिया