
जालंधर ब्रीज: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार के मिशन (NM-ICPS) द्वारा समर्थित अपनी 13वीं साइबर-फिजिकल सिस्टम्स (CPS) लैब का उद्घाटन एचआरआईटी यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में किया। यह कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थानों में उन्नत अनुसंधान और CPS प्रौद्योगिकियों के वास्तविक अनुप्रयोगों की पहुंच को विस्तारित करने के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी की दिशा में प्रमुख कदम था।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील शर्मा ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में उन्होंने आईआईटी रोपड़ और एचआरआईटी यूनिवर्सिटी के इस संयुक्त प्रयास की सराहना की, जो भारत के डिजिटल और नवाचार परिदृश्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है।

एचआरआईटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. अनिल अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और उभरती तकनीकों के साथ छात्रों और शिक्षकों को सशक्त बनाने में इस प्रकार की रणनीतिक साझेदारियों के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात आईआईटी रोपड़ के निदेशक डॉ. राजीव आहूजा ने उद्घाटन भाषण दिया और देश में CPS इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने की राष्ट्रीय पहल के बारे में बताया, जो विभिन्न क्षेत्रों के बीच नवाचार को सक्षम बनाता है।
आईआईटी रोपड़ के डीन (कॉर्पोरेट, एलुमनी, प्लेसमेंट्स और स्ट्रैटेजीज़) CAPS एवं ANNAM AI व AWaDH परियोजना निदेशक डॉ. पुष्पेन्द्र पी. सिंह ने आईआईटी रोपड़ की एग्रीटेक और CPS पहलों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में स्थापित इस नई CPS लैब की क्षमता और उद्देश्य को स्पष्ट किया।
HRIT में स्थित यह CPS लैब IIT Ropar द्वारा विकसित उन्नत IoT किट्स से सुसज्जित है, जो 24×7 प्लग-एंड-प्ले एक्सेस के माध्यम से प्रायोगिक अधिगम का अवसर प्रदान करती है। इसमें वोल्टेरा V-One सर्किट प्रोटोटाइपिंग मशीन, BLE डिवेलपमेंट टूल्स, लो पावर कैमरा मॉड्यूल्स, पर्यावरणीय सेंसर और Terafac Technologies Pvt. Ltd. द्वारा उपलब्ध कराए गए AI/ML वर्कस्टेशंस जैसी प्रमुख सुविधाएं शामिल हैं, जो साइबर-फिजिकल सिस्टम्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ की व्यावहारिक खोज को सक्षम बनाती हैं।
समारोह का मुख्य आकर्षण CPS लैब का औपचारिक उद्घाटन था, जिसके बाद लैब का निरीक्षण और इसके प्रमुख संसाधनों का लाइव प्रदर्शन किया गया। यह लैब उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण, अनुसंधान और नवाचार के एक केंद्र के रूप में कार्य करेगी, जिससे छात्रों, शोधकर्ताओं, नवप्रवर्तकों, उद्यमियों और उद्योग से जुड़े पेशेवरों को लाभ होगा। आईआईटी रोपड़ की तकनीकी टीम द्वारा प्रथम प्रशिक्षण और ओरिएंटेशन सत्र का संचालन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को CPS आधारित टूलकिट्स और व्यावहारिक शिक्षण अवसरों से अवगत कराया गया।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी