May 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

हिसार हन्टर्स ने लुधियाना लायंस को 3 विकेट से हराकर यूनियन बैंक इंटर रीजन क्रिकेट प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली

Share news

जालंधर ब्रीज: मोहित क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही चैङ्क्ष पयनशिप का शुभारंभ यूनियन बैंक के फ़ील्ड जनरल मैनेजर चंडीगढ़ जोन जगमोहन सिंह द्वारा किया गया। लुधियाना लायंस ने टस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लुधियाना की तरफ से विशाल त्यागी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए नाबाद 67 रन बनाए। लेकिन उनका साथ टीम का अन्य कोई ाी बल्लेबाज नही दिया। जिसके कारण 12 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर  118 रन ही बना सके। हिसार हन्टर्स की तरफ से कुलवीर,एकविन्द्र तथा अनवर हसी ने 1-1 विकेट झटके। जवाब में हिसार हन्टर्स की तरफ से कुलवीर ङ्क्षसह के 4 चौके की मदद से नाबाद 37 रन व विभोर के 2 चौके की सहायता से नाबाद 28 रनो की बेहतरीन पारी की बदौलत 10.2 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। पराजित टीम की तरफ से विनय ने 2 विकेट,राकेश ने 2 विकेट व शोभित ने 1 विकेट झटके। मैच ऑलराऊंडर प्रदर्शन करने के कारण कुलवीर ङ्क्षसह को मैन ऑफ दा मैच का अवार्ड देकर स मानित किया गया। अन्य मैच  शिमला ने चंडीगढ़ को 63 रन से हराया, हिसार ने कर्नल को 17रनों से हराया ,जालंधर ने  शिमला को 6 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 


Share news

You may have missed