
जालंधर ब्रीज: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जालंधर बलवंत सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशिक्षण केन्द्र, सिविल सर्जन जालंधर में पल्स पोलियो प्रवास अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिला नोडल अधिकारी, एएमओ (आरबीएसके), ब्लॉक नोडल अधिकारी, शहरी चिकित्सा अधिकारी और शहरी क्षेत्र पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
सिविल सर्जन डॉ. बलवंत सिंह ने कहा कि हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को पहले ही पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है लेकिन हमारे पड़ोसी देश अभी भी पोलियो से पीड़ित हैं। नतीजतन, पोलियो वायरस के अनुबंध का खतरा होता है। इसलिए जब तक हमारे पड़ोसी देश पोलियो मुक्त नहीं हो जाते, स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत भारत में 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान जारी रहेगा।

इस बार माइग्रेशन राउंड के तहत 27 जून 2021 से 29 जून 2021 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित टीमें स्लम एरिया, औद्योगिक क्षेत्र, ईंट भट्ठों, गुजरां कैंप आदि में घर-घर जाकर 0 से 5 साल तक के प्रवासी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएंगी. सिविल सर्जन ने स्टाफ को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ साफ करने जैसे कोरोना के नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राकेश चोपड़ा ने कहा कि जालंधर जिले में इस बार 0 से 5 वर्ष तक के कुल 41,858 प्रवासी बच्चों को पोलियो का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
इस अवसर पर निगरानी चिकित्सा अधिकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ. गगन शर्मा ने अपनी प्रस्तुति में प्रवासी पल्स पोलियो अभियान पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि पोलियो रोधी दवा पिलाने के अलावा एक्यूट फ्लैशी पैरालिसिस (एएफपी) के मामलों की भी जांच होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला बीसीजी अधिकारी डॉ. डॉ ज्योति, शहरी समन्वयक सुरभि, बीईई राकेश सिंह, बीईई मानव शर्मा, जिला बीसीसी समन्वयक नीरज शर्मा, फील्ड मॉनिटर विश्व स्वास्थ्य संगठन मनप्रीत सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर ज्योति आदि उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी